logo

20 दिन पहले ही जल गया ट्रांसफार्मर, 100 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

6271news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
हजारीबाग के दारू और टाटीझरिया के करीब 100 गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। दरअसल, 20 दिन पहले 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था।  बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण गांव में बिजली नहीं पहुंच पा रही है। गांव वाले कई बार बिजली विभाग से बिजली के लिए गुहार लगा रहे है लेकिन वहां ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगाया है। बिजली नहीं होने की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं।  

केवालू सब स्टेशन में ग्रामीणों ने ज्यादा ताला 
केवालू सब स्टेशन में 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। लम्बी अवधी से बिजली नहीं मिल पाने के कारण गांव वाले भी आक्रोश में दिख रहे है। ग्रामीणों ने सब स्टेशन में ताला जड़ दिया और और धरना करते रहे। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर ठीक किया जाए ताकि गांव में बिजली मिल सके। गांव वालों ने 10 मार्च को कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को आवेदन भी दिया है।