द फॉलोअप टीम, गुमला:
सिसई प्रखंड मुख्यालय के पास पुलिया के लिए गड्ढा खोदा गया था। उस गड्ढे में गिरने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना देर रात की है। रात को किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी थी। मंगलवार की सुबह जब रास्ते से गुजरने वाले लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पर सिसई पुलिस भी पहुंची।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय बसंत उरांव के रूप में की गयी। सिसई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।
दुर्घटना के लिए संवेदक की लापरवादी जिम्मेदार!
बीच सड़क पर गड्ढा खोदने के बाद किसी तरह का निशान वहां नहीं लगाया गया था। गांव वालों के अनुसार ये घटना पुलिया निर्माण में लगे संवेदक की लापरवाही के कारण हुई है। बसन सिसई से घाघरा जाने वाले मुख्य मार्ग में बैद्यनाथ जालान कॉलेज के से स्कूटी से जा रहा था तभी वो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।