logo

चाईबासा के पीड़ित दलित परिवार ने भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश से लगाई इंसाफ की गुहार

9902news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
चाईबासा के मझगांव प्रखंड के हतनादौरा में दलित बस्ती के पीड़ित दलित करुआ परिवार ने प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश से इंसाफ की गुहार लगाई है। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनसे मिलकर घटना से अवगत कराया। ज्ञात हो कि पीड़ित परिवार के साथ 21 मई को अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा सफाई करने ना आने के कारण मारपीट की शिकायत मिली थी। जिसमें दर्जनों की संख्या में लोग घायल हो गए थे। घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष भी शामिल थे। लेकिन घटना की जानकारी होने के बाद  क्षेत्र के डीएसपी इस मामले को डरा धमका कर पीड़ितों को ही दबाने में लगे हुए है। 

दीपक प्रकाश ने एसपी से बात कर की कार्रवाई  की मांग     
दीपक प्रकाश ने सभी पीड़ितों से बात करने के बाद जिला के पुलिस अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हरिजन परिवार के साथ भाजपा न्याय दिलाने के लिये खड़ी है। इस अवसर पर एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमर बाउरी भी उपस्थित थे।