logo

फेरी वाले का बेटा बना IAS, यूपीएससी-2020 में हासिल किया 45वां रैंक

13226news.jpg

द फॉलोअप टीम, पटना:

UPSC 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई तरह के संघर्ष की कहानी सामने आई। उन्हीं में से एक हैं अनिल बसाक, जिन्हें UPSC 2020 की परीक्षा में 45वां  रैंक मिला है। अनिल बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं। अनिल बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता साइकिल पर कपड़ों बेचते थे। अनिल ने अपने पिता की मेहनत को ही अपनी प्रेरणा बनाई। मीडिया से बात करते हुए अनिल बसाक ने कहा कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है। पिता को देखकर ऐसा लगता था कि किसी दिन ऐसा अधिकारी बनूं कि मां पिता को आराम मिल सके।

तीसरे प्रयास में मिली सफलता
अनिल बसाक ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। पहले प्रयास में उन्होंने प्री और मेन्स क्लियर की थी। दूसरे में उन्हें 616वीं रैक मिली थी जिसके बाद वो इनकम टैक्स कमिश्नर बने लेकिन मन में IAS बनने की कसक कहीं न कहीं रह गई थी। तीसरी बार वह पूरे जोर-शोर से लग गए। इस बार उन्हें 45वीं रैंक मिली। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन बेटे की मेहनत को देखकर उन्होंने बेटे का सपोर्ट किया। अनिल बसाक ने 2014 में आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला मिला। जब इंजीनियरिंग करके निकले तो परिवार के पहले सदस्य बने जिसने ग्रैजुएशन पूरा किया। 

ऐसी मुश्किलों का सामना किया
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख पाए थे। फिर भी अनिल कभी अपने उद्देश्य से डिगे नहीं। बता दें कि यूपीएससी परीक्षा 2020 फाइनल रिजल्ट में कुल 761 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।