logo

लापरवाही: स्वास्थ्य विभाग ने विलुप्त हो रहे कोरवा जाति की चार महिलाओं का बंध्याकरण किया

5684news.jpg
द फॉलोअप टीम, गढ़वा:
स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। गढ़वा में डॉक्टरों ने विलुप्तप्राय कोरवा जाति की चार महिलाओं का नाम बदलकर बंध्याकरण कर दिया। इस मामले को विधायक भानु प्रताप साही ने भी उठाया है। जांच कमेटी का गठन कर इस मामले की जांच की जा रही है। बड़ी बात यह है कि यह जाती विलुप्त होने के कगार पर है फिर भी डॉक्टर इस तरह से लापरवाही दिखा रहे है। केंद्र व राज्य सरकार इस जाति की संख्या बढ़वाने में लगातार प्रयासरत है। कोरवा जाति को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने बंध्याकरण पर रोक लगा दिया है। 

ये भी पढ़ें.....

क्या कहा महिला ने 
जिस महिला का बंध्याकरण किया गया है उसमें से एक महिला कहती है कि उन्हें कुछ नहीं मालूम है। उनको सहिया ने कहा बंध्याकरण के लिए तो उसने करवा लिया। उसके 5 बच्चे भी हैं। वहीं महिला के पति का नाम रामदास कोरवा से बदलकर सिर्फ रामदास रखा गया। इस बात की भी जानकारी उन्हें नहीं थी। उनलोगों को नहीं पता था कि कोरवा जाति की बंध्याकरण पर रोक है।


Trending Now