logo

मलेशियाई महिला का सैंपल दूसरी बार भी पॉजिटिव, बोकारो में एक और नया केस

63news.jpg


 

द फॉलोअप टीम :  रांची केहिंदपीढ़ी इलाके में मस्जिद से पकड़ी गई मलेशियाई महिला का सैंपल दूसरी बार भीपॉजिटीव आया है. मलेशिया वाली महिला का सैंपल जांच के लिए दुबारा लिया गया था.प्रदेश में कोरोना को लेकर अच्छी खबर नहीं है. बोकारो से एक और कोरोना संक्रमण कामामला सामने आया है. गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है.इसके बाद झारखंड में अबतक कुल 14 कोरोना मरीज मिले हैं. बीते बुधवार को एक दिन मेंही नौ नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भीहो चुकी है. कोरोना के संक्रमण से मरने वाला शख्स भी बोकारो जिले का था. वह गोमियास्थित साड़म गांव का निवासी था. रांची एवं बोकारो में इतने केस मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को दोनों जिलों के उपायुक्तों और सिविलसर्जनों को कोरोना से संक्रमित पाए गए लोगों के रहने की जगह के तीन किमी क्षेत्रको पूरी तरह सील करने कहा गया है. इसके अलावे सात किमी के क्षेत्र में बाहरी लोगोंके प्रवेश रोकने का निर्देश दिया है. तीन किमी के क्षेत्र में रहनेवाले सभी लोगोंकी स्क्रीनिंग और सैंपल जांच का भी आदेश दिया गया है. कोरोना मरीजों के संपर्क मेंआने से जिस तरह नए पॉजिटिव केस बढ़े हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि आनेवाले एक-दो दिनों में बड़ी संख्यामें पॉजिटिव केस मिल सकते हैं.


बोकारो के तेलो और साड़म पंचायत को पूरी तरह सील करने के आदेश 

अचानक से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद राज्य सरकार और भी अलर्ट हो गई है. गुरुवार को पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स की बैठक भी हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि रांची के हिंदपीढ़ी, बोकारो के तेलो और साड़म पंचायत को पूरी तरह सील कर दिया जाय. इस फैसले को लागू करने का आदेश संबंधित उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन की देखरेख में व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.