logo

JPSC अभ्यर्थियों ने किया ऐलान, कहा- जब तक न्याय नहीं मिलता जारी रहेगा व्यापक आंदोलन

16337news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
जेपीएससी में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र लगातार आंदोलनरत हैं। बुधवार को आंदोलन का 52 वां दिन था। सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि जेपीएससी पीटी परीक्षाफल रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा, यह आर पार की लड़ाई है। इस आंदोलन को निर्णायक और व्यापक बनाने के लिए रांची शहर से अन्य विभिन्न जिला मुख्यालय , प्रखंड मुख्यालय , गावं - गांव तक पहुंचाएंगे । मुख्य न्यायाधीश के नाम पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जायेगा। जगह जगह, बैठक, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार किया जायेगा, हर जनता तक राज्य में हो रही भ्रष्टाचार की खबर पहुंचाऐंगे। 

आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे 
छात्रों ने कहा कि हेमंत सरकार भूल गई है कि छात्र आंदोलन नाम की भी को कोई चीज होती है। इसीलिए शायद जेपीएससी के आंदोलन पर सवाल खड़ा करते हुए कभी बाहरी, कभी भाड़े वाले कह कर छात्रों को गाली दे रहे है। आंदोलन को दबाने के लिए हर प्रयास किया गया। लाठीचार्ज किया गया, झूठा मुकदमा किया गया, टेंट को जब्त किया गया, सोए हुए आंदोलनकारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, छात्रों को धमकी दिया गया। हम अपने लड़ाई से पीछे हटने वाले नहीं है।