logo

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित स्ट्रीट फूड वेंडर्स को डिप्टी मेयर ने दिया प्रशस्ति पत्र

13361news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

प्रधानमंत्री मंत्री कौशल विकास योजना के तहत श्रीश्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट, आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से स्ट्रीट फूड वेंडर्स को 2019-20 में ट्रेनिंग दी गई थी। इसके सफल प्रशिक्षणार्थियों को नगर निगम कार्यालय में डिप्टी मेयर सजीव विजयवर्गीय ने आज प्रशस्ति पत्र दिया। मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान साफ-सफाई, ग्राहकों के प्रति आपका व्यवहार कैसा हो आदि जो भी बातें आपको सिखाई गई, उसे व्यवहारिक जीवन में उतारने की आवश्यकता है। साथ ही नगर निगम सभी वेंडर्स के साथ हमेशा खड़ा है। उनके लिए नए वेंडर मार्केट बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

प्रशिक्षण झारखंड के 6 डिस्ट्रिक्ट के करीब 700 वेंडर्स को कराया गया। इसमें  लाभुकों को केंद्र सरकार के द्वारा 2 लाख का जीवन बीमा भी दिया जा रहा है। कोरोना के समय मे सबसे ज्यादा प्रभावित स्ट्रीट फूड वेंडर हुए थे जिनको आर्ट ऑफ लिविंग ने राशन दे कर भी मदद की थी।

 

साफ़ सफाई के साथ ही योग, ध्यान के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ रखने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग के रूपेश धन्यवाद के पात्र हैं।

इस कार्यक्रम में रांची नगर निगम के मणिकांत भी उपस्थित थे।