द फॉलोअप टीम, चतरा:
आइटीआई कॉलेज में चल रहे कोविड सेंटर में एक सीआरपीएफ जवान ने रसोइया को गोली मार दी। खुद भी उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रसोइया और जवान कालूराम गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। इसी क्रम में जवान ने रसोइया पर गोली चला दी।
रसोइया को गोली मार किया सुसाइड
मिली जानकारी के मुताबिक कालूराम गुर्जर ने अपनी एके-47 राइफल से रसोईया रविंद्र कुमार सिंह को दो गोली मारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को रेफरल अस्पताल सिमरिया पहुंचाया। हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से कैंप में हड़कंप मच गया। घटना की काफी चर्चा हो रही है।
हरियाणा का रहने वाला था जवान
रविंद्र कुमार सिंह हरियाणा के रहने वाले थे और जवान कालूराम गुर्जर राजस्थान के। एसपी ऋषि कुमार झा व सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन कुमार बासन सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे।
पारिवारिक कारणों से परेशान भी था
मामले की जांच की जा रही है। एसपी ऋषभ कुमार झा ने इस मामले में बताया कि जवान कालूराम गुर्जर जिन्होंने गोली चलायी है वह काफी समय से घरेलु कारणों से परेशान थे। वह हाल ही में छुट्टी बिताकर घर लौटा से था। बता दें कि यह पूरी घटना सिमरिया के आइटीआई कॉलेज में चल रहे कोविड सेंटर में हुई है।