logo

मां की लाश के पास 2 दिन तक बेहाल पड़ा रहा बच्चा, पड़ोसियों ने हाथ तक नहीं लगाया

7999news.jpg
द फॉलोअप टीम, पुणे:
पुणे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। दो दिनों तक महिला का शव घर में ही बंद पड़ा रहा। महिला का एक साल का बच्चा भी दो दिनों तक भूख प्यास से बिलखता रहा। कोरोना का डर लोगों में इस कदर समा गया है कि कोई एक साल के मासूम को हाथ तक नहीं लगाने आया।

महिला कांस्टेबल ने बच्चे को उठाया
जब इस घटना की सूचना महिला कांस्टेबल सुशीला गाभले और रेखा वाजे को हुई तो उन्होंने घर का ताला तोड़ा तो देखा बच्चा शव के बगल में लेटा था और भूख-प्यास से बेहाल था। दोनों ने बच्चे को उठाया और उसे दूध के साथ बिस्किट खिलाया। उसे अस्पताल ले जाया गया। बच्चे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी। 

चाइल्ड केअर होम भेजा गया बच्चा
बच्चे को चाइल्ड केअर होम भेजा गया। वरिष्ठ निरीक्षक मोहन शिंदे ने कहा कि बाल कल्याण समिति के निर्देशों के अनुसार, हमने बच्चे को सरकारी चाइल्ड केयर होम में भेज दिया है। बच्चे की मां का नाम सरस्वती राजेश कुमार था। उसकी मौत के कारणों का पता किया जा रहा है।