logo

तेजस्‍वी का झारखंड दौरा अब अगले माह, छतरपुर में कार्यकर्ता सम्‍मेलन में करेंगे शिरकत

13129news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

राजद नेता, बिहार में नेता प्रतिपक्ष और एक्‍स डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव के पिछले दिनों दो दिवसीय रांची दौरे से प्रदेश झारखंड में उत्‍साह और उमंग का जबरदस्‍त माहौल देखा जा रहा है। उन्‍होंने जब कहा था कि अब जैसे बिहार में राजद पर ध्यान रखते आये हैं, वैसे ही अब झारखण्ड में भी राजद का ध्यान रखेंगे। बिहार और झारखंड हमलोगों के लिए कोई अलग प्रदेश नहीं है, ये तो हमारा पुराना घर है, आना-जाना बचपन से ही हमलोगों का लगा रहता था। जो हमारे पुराने लोग है, जो हमसे बिखर गए हैं, उन्हें हम जोड़ने का काम करेंगे। हम गणेश परिक्रमा करने वाले लोगों से खुश होने वाले नहीं हैं, हमारे लिए वही ख़ुशी होगी जब आप जनता का परिक्रमा कीजियेगा।

 

26 सितंबर को रांची में सभी जिला अध्‍यक्षों की बैठक 

राजद के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद यादव ने बताया है कि राजद के कार्यकर्ताओं में उत्‍साह है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्‍पित है। पार्टी नेता तेजस्‍वी यादव छतरपुर विधान सभा का दौरा दो दिवसीय दौरा अक्‍तूूूबर में करेंगे। छतरपुर में 23 और 24 अक्‍तूबर को राजद प्रदेश कार्यकर्ता सम्‍मेलन है। जिसमें तेजस्‍वी शामिल होंगे। इसको लेकर 26 सितंबर को प्रदेश कार्यालय रांची में सभी जिला अध्‍यक्षों   की बैठक बुलाई गई है।