द फ़ॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड कैडर के 1990 बैच के निलंबित अधिकारी अनुराग गुप्ता ने राज्यसभा चुनाव-2016 में हार्स ट्रेडिंग मामला समेत सरकार के निलंबन संबंधित आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट में आवेदन देकर उन्होंने अपने ही खिलाफ सीबीआइ से जांच कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया है कि झारखंड पुलिस के अनुसंधान से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है। अब एडीजी अनुराग गुप्ता के आवेदन के आधार पर हाईकोर्ट ने सरकार को शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है।
पिछले साल सरकार ने किया था निलंबित
बता दें कि एडीजी अनुराग गुप्ता लगभग 11 माह से निलंबित चल रहे हैं। 14 फरवरी 2020 को हेमंत सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबित कर दिया था। अनुराग गुप्ता अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात थे। उनके खिलाफ राज्यसभा चुनाव-2016 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए बड़कागांव की तत्कालीन कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को लालच देने और उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को धमकाने का आरोप है।