logo

B.Ed कर चुके नौजवानों के लिए SAIL में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

15321news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

बीएड कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। शिक्षक के पद पर बंपर भर्तियां निकली हैं। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) ने अलग-अलग विषयों के शिक्षक के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें अभ्यार्थी
अभ्यर्थी भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। गौरतलब है कि ये भर्तियां बोकारो स्टील प्लांट (झारखंड) के लिए निकाली गई है। कुल 38 पदों पर भर्ती के लिए नियुक्तियां निकाली गई हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल लिंक ( http://ucanapplym.s3-south-1.amazonnaws.com/sail) पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

इन विषयों में शिक्षक के पद पर वैकेंसी
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ने सीनियर लेवल पर अंग्रेजी में 3, हिंदी में 1, गणित में 2, भौतिकी में 2, रसायन विज्ञान में 2, अर्थशास्त्र में 2, राजनीति विज्ञान में 1, इतिहास में 1, समाजशास्त्र में 1, वाणिज्य में 2, संगीत में 3 औऱ शारीरिक शिक्षा में 4 पदों पर वैकेंसी निकाली है। वहीं सेकेंडरी लेवल पर अंग्रेजी में 2, हिंदी में 2, टीजीटी पीसीएम में 3, टीजीटी पीसीबी में 3, टीजीटी सामाजिक विज्ञान में 2 और संस्कृति में 2 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 

इतनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए। संगीत और शारीरिक शिक्षा पद के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अन्य शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

65 वर्ष से ज्यादा ना हो अभ्यार्थी की उम्र
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के साथ जारी आवेदन पत्र को भरकर अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी समय सीमा के भीतर आवेदन करें।