द फॉलोअप टीम, रांचीः
कोरोना काल में रेलवे ने कई ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन का टैग लगा दिया था, जिस वजह से ट्रेन का किराया भी बढ़ गया था। लेकिन अब करीब डेढ़ साल बाद रेलवे ने रांची रेल डिवीजन की नौ ट्रेनों से स्पेशल टैग हटाते हुए सभी का किराया कम कर दिया है। सभी नौ ट्रेनें लंबी दूरी वाली है। वहीं अभी रांची रेल डिवीजन की 49 जोड़ी ट्रेनों कों स्पेशल से सामान्य करने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है।
इन ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा
हटिया-यशंवतपुर एक्स. के सेकेंड एसी- 2885 रु., थर्ड एसी- 2000 रु., स्लीपर- 765 रु, सेकेंड सीटिंग क्लास-470 रु
हटिया-पटना इस्लामपुर ट्रेन के फर्स्ट एसी- 1855 रु, सेकेंड एसी- 1105 रु, थर्ड एसी- 775रु, स्लीपर-290 रु, सेकेंड सीटिंग क्लास- 175 रु
हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस क्रियायोग एक्स.- फर्स्ट एसी- 1675 रु, सेकेंड एसी- 1000रु, थर्ड एसी-705 रु, स्लीपर-265 रु, सेकेंड सीटिंग क्लास- 160रु
हटिया-पूर्णियाकाेर्ट एक्स.- सेकेंड एसी- 1515 रु, थर्ड एसी-1060 रु, स्लीपर-395 रु, सेकेंड सीटिंग क्लास- 235 रुपए।