logo

मानसून सत्र का हाल : जब स्पीकर बोले, माननीय सदस्य कुछ देर तक तो सदन चलने दीजिये... 

12599news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

मानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन में भाजपा के विधायकों का हंगामा जारी रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक वेल में जाकर हंगामा करने लगे। विपक्ष के विधायक नई नियोजन नीति रद्द करने और स्थानीयता परिभाषित करने की मांग कर रहे थे। स्पीकर के बार-बार आग्रह के बावजूद जब विधायक नहीं माने तो उन्होंने अपील करते हुए आग्रह किया कि माननीय सदस्य थोड़ी देर तो सदन को चलने दीजिये। हालांकि इसके बाद भी भाजपा के विधायकों का वेल में प्रदर्शन जारी रहा।

जनता के पैसे का दुरुपयोग ना करें 

स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सदन चलाने में प्रति घंटा कितना व्यय होता है, यह सभी विधायक जानते हैं। आप सभी को टीए, डीए और वेतन मिलते हैं। ऐसे में जनता के पैसे का दुरुपयोग ना करें। बावजूद इसके भाजपा के विधायकों का हंगामा जारी रहा। वे वेल में हंगामा करते रहे, इस बीच बाढ़, सीएनटी सहित कुछ जरूरी मुद्दों पर चर्चा भी हुई।