logo

आप लोग शोर मत कीजिये, मैं भी ब्लड प्रेशर का मरीज हूं! सदन में बोले स्पीकर रबींद्रनाथ महतो

6440news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को भी सदन की शुरुआत हंगामेदार रही। सदन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेल में पहुंच गये। सभी विधायकों ने नारेबाजी की। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कुछ बोलना चाहते थे लेकिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने उन्हें रोका। स्पीकर ने कहा कि ये शून्यकाल है, पहले विधायकों की सूचना आने दीजिये। बीजेपी विधायक इस बीच हंगामा करते रहे। बीजेपी विधायक वेल में जाकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। स्पीकर ने विधायकों से कहा कि वे नियमों का पालन करते हुये अपनी सीट पर बैठें। बाबूलाल मरांडी हालांकि अपनी सीट पर बैठे रहे। 

बीजेपी विधायकों का कार्यस्थगन प्रस्ताव खारिज
इस बीच बीच बीजेपी विधायक कार्यस्थगन प्रस्ताव पढ़ने की मांग करने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग शोर मत कीजिये। आप लोगों के शोर की वजह से मेरा ध्यान बंट गया। स्पीकर ने कहा कि मैं भी ब्लड प्रेशर का मरीज हूं। सदन के ऊपर वैसे भी दवाब रहता है। इसके बाद बीजेपी विधायक अनंत ओझा और अमित मंडल की ओर से लाये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को पढ़ने के बाद स्पीकर ने अमान्य घोषित कर दिया। इस बीच सदन में बालू घाट का मुद्दा छाया रहा।