logo

मानसून सत्र का आखिरी दिन : स्पीकर बोले, आपका खून खून है, मेरा खून पानी

12643news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

बुधवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज का मामला सदन में पहुंचा। पहली पाली की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक वेल में जाकर प्रदर्शन करने लगे। भाजपा के विधायक लाठीचार्ज की घटना पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव लेकर आये थे।

स्पीकर ने व्यवहार पर नाराजगी जताई
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक चाहते थे स्पीकर सबसे पहले कार्यस्थगन पढ़ें। स्पीकर ने कहा कि कि धैर्य की परीक्षा ना लें। आपका खून खून है और मेरा खून पानी। लगातार हो रहे हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने 12 बजकर 45 मिनट तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

कार्यसंचालन का नियम पढ़ने लगे बाउरी
स्पीकर ने कहा कि कार्यस्थगन हर दिन पढ़ता हूं। आज भी पढूंगा। लेकिन यह कब पढ़ना है, इसका नियम है। आपके अनुसार नहीं पढूंगा। जिसके बाद भाजपा के विधायक अमर बाउरी ने कार्यसंचालन नियम पढ़ने लगे। इस पर प्रदीप यादव ने आपत्ति जताई।

आलमगीर ने की कार्रवाई की मांग
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा के विधायक सदन के अंदर ठीक से व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे सत्ता पक्ष की ओर अंगूठा दिखा रहे हैं। यह अशोभनीय है। स्पीकर से आलमगीर आलम ने भाजपा विधायकों के ऊपर कार्रवाई करने की भी मांग की।