द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
दारू प्रखंड के पेटो गांव में कोरोना महामारी एक परिवार पर गाज बनकर गिरी। परिवार में एक के बाद एक छह लोगों की मौत हो गई। इस परिवार में 14 दिनों के अंदर ही सबकी मौत हो गयी। परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया है। पूरे गांव में इस घटना की वजह से दहशत का माहौल है।
महज 14 दिन में हो गयी छह की मौत
ये पूरा वाकया नंदकिशोर कुशवाहा नाम के व्यक्ति के परिवार का है। नंदकिशोर कुशवाहा के साढ़ू और भाई की मौत सबसे पहले हुई। इन श्राद्धकर्म में शामिल हुई नंदकिशोर की सास संक्रमित हो गयी। नंदकिशोर कुशवाहा की पत्नी मां की देखभाल के लिए मायके गईं। वहां इलाज के दौरान नंदकिशोर कुशवाहा के सास की भी मौत हो गयी। इस बीच नंदकिशोर की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गयीं।
पिता के श्राद्धकर्म से पहले बेटे की मौत
कुछ दिन बाद नंद किशोर कुशवाहा और उनकी पत्नी मंजू देवी भी संक्रमित हो गए। दोनों को इलाज के लिए बोकारो ले जाया गया। इलाज के दौरान मंजू देवी की मौत हो गई। 19 मई की रात्रि नंद किशोर कुशवाहा की मौत हो गई। उनके पिता हरदू महतो की मौत 13 मई को हो गई थी। नंद किशोर कुशवाहा के पिता का क्रिया कर्म समाप्त भी नहीं हुआ था कि उनके बेटे की भी मौत हो गई। एक और बेटी का इलाज चल रहा है।