द फॉलोअप टीम, रांची:
झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की पुत्रवधू और जामा से विधायक सीता सोरेन बुधवार को अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ विधानसभा द्वार पर धरने पर बैठी। उन्होंने कहा कि हम सवाल विधानसभा में करते हैं लेकिन सरकार का जवाब संतोषप्रद नहीं है। हम जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा को लेकर सदन में आये हैं।
वन भूमि का अतिक्रमण किया गया
जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि सीसीएल के आम्रपाली परियोजना में वन भूमि पर वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई हो रही है। आरोप लगाया कि सदन में सरकार गलत जवाब दे रही है। कहा कि सीसीएल ने जो अतिक्रमण किया है उसे मुक्त कराया जाय।