द फॉलोअप टीम, सिमडेगा:
जलडेगा प्रखंड निवासी युवा फिल्ममेकर पुरुषोत्तम कुमार (NPK ) की शार्ट फिल्म बांधा खेत का चयन साउथ कोरिया के अपोरिया विलेज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में हुआ है। यह फिल्म फेस्टिवल 21 साल से लगातार हो रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में 78 देशों से फिल्में आई थी। भारत से मात्र दो शॉर्ट फिल्मों का चयन हुआ है। इससे पहले भी यह शॉर्ट फिल्म बेंगलुरु इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2021 में चुनी जा चुकी है। 19 मिनट की यह शार्ट फिल्म नागपुरी- मुंडारी भाषा में बनी है। इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण श्रेया इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म के प्रोड्युसर यतींद्र के मिश्रा हैं । NPK ने बताया कि जल्द ही उनकी पहली नागपुरी फीचर फिल्म "दहलीज" जाने वाली है 2 घंटे 12 मिनट की यह फिल्म बनकर तैयार है।
फिल्म को तीन अवार्ड मिल चुका है
शॉर्ट फिल्म को कोविड-19 Tribal International फिल्म फेस्टिवल 2021 में बांधा खेत को तीन अवार्ड मिल चुके हैं। 30 देशों से फिल्मों को चुना गया था जिसमें से बांधा खेत को बेस्ट शॉर्ट फिल्म, अनुराग लुगुन को बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर के लिए एनपीके को अवार्ड मिल चुका है।
साउथ कोरिया जाएंगे फिल्म मेकर
फिल्म डायरेक्टर एनपीके को 2 सप्ताह के लिए साउथ कोरिया बुलाया गया है। वहां पर वे अपने फिल्म और झारखंड की संस्कृति को लोगों के बीच रखेंगे एवं साथ ही साथ वहां पर उन्हें एक शार्ट फिल्म बनाने का ऑफर भी आ चुका है। वे कोरिया की राजधानी सियोल में रहकर ही कोरियन भाषा में लोकल कलाकारों के साथ एक शार्ट फिल्म बनाएंगे। उन्होंने बताया कि वाकई यह बहुत अच्छी खबर है कि अब हमारी नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिल रहा हैं। सरकार को अभी रीजनल और ट्राइबल फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए अच्छी नीतियां बनानी चाहिए।