logo

भारत का श्रीलंका दौरा: शिखर धवन को टी-20 और वनडे सीरीज की कप्तानी का जिम्मा

9649news.jpg
द फॉलोअप टीम, मुंबई :
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दोनों फॉर्मेट में कप्तानी का मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) उप-कप्तान रहेंगे। कोच के नाम पर सस्पेंस है, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए टीम के मेन कोच होंगे।

राहुल द्रविड़ हो सकते हैं टीम के मुख्य कोच
रेगुलर कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) भी विराट की टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) के गाइडेंस में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा कर सकती है। BCCI जल्द ही द्रविड़ को लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर सकती है। ऐसे में यह दूसरी बार होगा जब वे बतौर कोच सीनियर टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड दौरे पर द्रविड़ भारतीय टीम के बैटिंग कंसल्टेंट बनकर गए थे। इसके साथ ही वे इंडिया अंडर-19 और इंडिया-A टीम के भी कोच रह चुके हैं। 

तीन मैचों की खेली जाएगी सीरीज 
भारत को श्रीलंका दौरे पर पहले 3 वनडे की सीरीज खेलना है। यह मैच 13, 16 और 18 जुलाई को होंगे। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। इन दोनों सीरीज में इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, क्योंकि भारतीय टीम जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड में ही रुकेगी और अगस्त में इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी करेगी।