logo

शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने सेल्फ लॉकडाउन का लिया निर्णय, 18 से 25 अप्रैल दुकानें बंद रहेगी

7495news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

बढ़ते कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लोगों का मानना है कि लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। ऐसे में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया है।

सलाह-मशविरा कर लगाया लॉकडाउन
15 अप्रैल को शास्त्री मार्केट कमेटी के सदस्यों ने सेल्फ लॉकडाउन लगाने के लिए बैठक की थी। कमेटी के सदस्यों ने दुकानदार से उनकी राय ली और उसके बाद सेल्फ लॉकडाउन करने का फैसला लिया।

दुकानदारों से सहयोग की अपील की गयी
ज्यादातर दुकानदार और कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति के बाद शनिवार को यह फैसला हुआ कि 18 से 25 अप्रैल तक शास्त्री मार्केट के सभी दुकानें बंद रहेंगी।  सचिव रंजीत गुप्ता ने दुकानदारों से आग्रह किया है कि मार्केट के सभी दुकानदार कमिटी के इस निर्णय का सहयोग करें।