logo

अमेरिका में मिल्टन तूफान से तबाही की आशंका, 2100 फ्लाइटस् की गयी कैंसिल 

STORM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

अमेरिका में मिल्टन तूफान से तबाही की आशंका है। तूफान मंगलवार को फ्लोरिडा के टैंपा खाड़ी तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान के मद्देनजर फ्लोरिडा में प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों को खाली करने के आदेश दिए हैं। 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ 2100 फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। हेलेन तूफान के तबाही मचाने के 2 सप्ताह से भी कम समय बाद विशाल तूफान आया है। मिल्टन तूफान बुधवार को तट से टकरा सकता है, जिससे फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट में खतरा पैदा हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा, मिल्टन पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा के लिए अब तक के सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक हो सकता है। टैंपा खाड़ी के उत्तर और दक्षिण में तटीय रेखा के साथ 10 से 15 फीट लहरों की आशंका है।

Tags - इंटरनेशनल न्यूज अमेरिका तूफान फ्लाइटस् कैंसिल International news America storm flights cancelled