द फॉलोअप टीम, रांची:
सबसे पहले, सबसे तेज … की मारा-मारी टीवी चैनलों के बीच रहती है। लेकिन नेता और मंत्रियों को भी आजकल सूचना देने और क्रेडिट लेने की होड़ मची रहती है कि उन्हेंं किसी के जीते जी भी दिवंगत कर देने में किसी तरह की शर्म नहीं आती। झारखंड इस मामले में अव्वल है। रघुवर दास की अगुवाई वाली पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं नीरा यादव ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे दी थी। जबकि तब कलाम जीवित थे। कलाम को श्रद्धांजलि देने की तस्वीरें एक स्थानीय समाचार पत्र में भी छपी थी जिसे आनंद रंगनाथन नाम के शख्स ने ट्वीटर पर शेयर किया था। तब उनकी बहुत किरकिरी हुई थी।
अब ताजा मामला सूबे के एक मंत्री हफीजुल हसन का है। एक कार्यक्रम में वह इतनी जल्दीबाजी में रहे कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे दी। जबकि मनमोहन सिंह अभी दिल्ली के एमस में इलाजरत हैं। उन्हें दो दिन पहले बुखार आने के बाद भर्ती कराया गया था। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन हफीजुल ने दो मिनट का मौन भी रखवा दिया।