द फॉलोअप टीम, जमशेदपुरः
निर्दलीय विधायक सरयू राय अक्सर अपनी बातों को बेबाक तरीके से सबके सामने रखते हैं। गुरुवार को उन्होंने एक -एक ट्वीट किया जिसके बाद से सनसनी फैल गयी है। उन्होंने सीधे तौर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को निशाने पर लिया है और लिखा है कि अपनी सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर हेमंत सोरेन ने कहा है कि वे स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता देंगे।
इसके लिए उनको बधाई लेकिन अगर आप वाकई गंभीर हैं तो नियम और कानून की धज्जी उड़ाने वाले, दोषियों को बचाने वाले, भ्रष्ट आचरण करने वाले, विधानसभा की अवमानना करने वाले और विशेषाधिकार का हनन करने वाले स्वास्थ्य मंत्री को पहले बदलिए।
सत्र के बाद से ही निशाने पर
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के बाद से ही बन्ना गुप्ता सरयू राय नजर में है। सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाया था कि उनका विभाग सदन में पूछे गए सवालों का गलत जवाब देता है। जिसे बन्ना गुप्ता ने स्वीकारा भी किया था। जिसके बाद मंत्री पर अवमानना चलाने की बात कही गयी थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं । इसलिए अब सरयू राय अपनी बात ट्विटर के जरिए सीएम तक पहुंचा रहे हैं।