logo

सारंडा में अवैध खनन को लेकर आज मुख्यमंत्री से मिलेंगे सरयू राय

3099news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखंड के सारंडा में लौह अयस्क के अवैध खनन और लीज प्राप्ति के बावजूद खनन जारी रखने को लेकर पूर्व मंत्री सरयू राय आज मुख्यमंत्री से मिलेंगे। वे हेमंत सोरेन को इस पूरे मामले से संबंधित एक स्मार पत्र सौपेंगे। इसके पहले भी उन्होंने हेमंत सोरेन से आग्रह किया है, कि वे खनन को लेकर हो रही अनियमितताओं के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। 
बता दें कि सरयू राय कई दिनों से अवैध खनन और सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर मुखर रहे हैं। वे लगातार मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं कि इस तरह के कार्य बंद होने चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

पट्टा धारियों को अयस्क बेचने का अधिकार नहीं
सरयू राय का कहना है कि पट्टाधारियों को लीज खत्म हो जाने के 6 माह के भीतर अपने लौह अयस्क बेच देना है। यदि वे 6 माह में ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 1 माह का अतिरिक्त समय दिया जाए। लेकिन अगर झारखंड के पट्टाधारियों ने पट्टा समाप्ति के 1 माह के भीतर अयस्क का निष्पादन नहीं किया है, तो अब उन्हें स्टॉक को बेचने का अधिकार नहीं है। यह अधिकार राज्य के पास है।