द फॉलोअप टीम, रांची:
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने कहा है कि राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्र में आजीविका उन्नयन हेतु तसर आधारित आजीविका को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तसर फार्मिंग को योजना के रूप में लागू करेगी। विभागीय सचिव मनीष रंजन ने तसर विकास फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस बात का ऐलान किया। कहा कि इससे रोजगार का सृजन होगा।
लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा
मनीष रंजन ने कहा कि इस योजना का लाभ जरूरतमंद परिवारों को मिल सके इसके लिए लाभुकों को प्रशिक्षण तो दिया जायेगा ही साथ ही मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पोषक पौधों के लिए वृक्षारोपण के लिए सुविधाएं भी प्रदान करवाई जाएंगी। योजना की शुरुआत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में पांच जिलों में 500-500 एकड़ में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी।
राज्य में संभावना तलाशने का निर्देश
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने इस संबंध में तसर विकास फाउंडेशन के पदाधिकारियों से तसर विकास के लिए व्यापक योजना के संबंध में भी बात की और निर्देश दिया की राज्य में तसर के क्षेत्र राज्य में क्या संभावनाएं हैं और विशेषज्ञों व सिविल सोसायटी के साथ बैठकर एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ताकि तसर में संभावनाओं से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जा सके।