logo

बालू माफियाओं पर नीतीश सरकार ने कसा  शिकंजा, 3000 ट्रक जब्त; 100 करोड़ जुर्माना वसूला  

bihar8.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के उपमुख्यमंत्री और खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में किसी भी हालत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। राजस्व की लूट में किसी को छूट नहीं दी जाएगी। इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए हेलीकॉप्टर से बालू घाटों की हवाई निगरानी की जा रही है। अभियान के दौरान करीब 15 लाख वर्ग फीट बालू से लदे तीन हजार ट्रक जब्त किए गए हैं और कारोबार से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने बालू माफिया से करीब 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला है।           
विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य राजस्व संग्रह को दोगुना करना है। उन्होंने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि वे बालू को अभिशाप नहीं बनने देंगे , बल्कि इससे रोजगार के अवसर पैदा करेंगे । खनन कार्य में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके पहले उन्होंने हेलीकॉप्टर से विभिन्न बालू खदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बालू खदानों में खनन गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई गई। निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अवैध खनन रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। लगातार अवैध खनन और ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही हैं , जिसे हर हाल में दूर किया जाना चाहिए। सड़कों पर जाम की समस्या न हो , इसके लिए खनन विभाग और पथ निर्माण विभाग मिलकर काम करेंगे।   उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अवैध रेत खनन कारोबारियों पर नजर रख रही है। इस  काम के लिए लोगों की भर्ती की जा रही है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। सरकार की मदद करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जब्त रेत को मांग के अनुसार ऑनलाइन बेचा जाएगा। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बालू मित्र पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया है। कुछ लोग ट्रकों का विरोध करने की कोशिश कर रहे थे। सरकार उन्हें माकूल जवाब देगी। ओवरलोडिंग के बारे में कहा कि 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है। लेकिन किसी भी परिस्थिति में गीला बालू लोड नहीं होना चाहिए। लोड करने वालों पर कार्रवाई होगी।
 

Tags - Biharnews BIHARSANDMAFIABIHARNEWSNEWSPOSTBIHARPOST