logo

हाल-ए-रिम्स: बोलेगा तो पिटेगा, चुपचाप रहो, गार्ड पर परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

13796news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्‍स आये दिन सुर्खियों में रहता है। वो भी अच्छे कामों के लिए नहीं बल्कि अपनी हरकतों के चलते। ताजा मामला परिजनों और गार्ड के बीच हुई मारपीट को लेकर है। अस्पताल के मेडीसिन आईसीयू में शुक्रवार की देर शाम एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक मरीज का नाम सायरा खातून है। वह ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित ईरवा की रहने वाली थी। उल्टी और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद RIMS में भर्ती कराया गया था।


मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजन
मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते मृतक मरीज के परिजन और सुरक्षा में तैनात निजी गार्ड आपस में मारपीट करने लगे। इसके कारण आईसीयू में अफरा- तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।


परिजनों का आरोप डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान
परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीज की जान चली गई। अगर डॉक्टर समय रहते देखे होते तो उसकी जान बच सकती थी। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टरों के लापरवाही के बारे में बोलने के बाद वहां सुरक्षा में तैनात निजी गार्ड बेवजह उन लोगों के साथ बदसलूकी करने लगे।