logo

राहत वाली खबर: रांची सदर अस्पताल में एक भी कोरोना मरीज नहीं, पहले की तरह सामन्य हो रही स्थिति

9824news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
राजधानी में आज एक राहत देने वाली खबर यह है कि मंगलवार को रांची के सदर अस्पताल में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। दूसरी लहार जब शुरू हुई थी तो इस अस्पताल में बेड तक मिलना मुश्किल था। जैसे-तैसे मरीजों की जान बचाने के लिए कहीं भी इलाज किया जा रहा था। लेकिन अब अस्पताल में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। शुरुआती दौर में इस अस्पताल में कोरोना मरीजों की काफी संख्या थी। इसलिए दूसरी बीमारी का इलाज नहीं हो पा रहा था। ओपीडी की सेवा भी बंद थी। लेकिन अब सब कुछ सामन्य हो रहा है।  सदर हॉस्पिटल में कुल 360 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 60 आइसीयू बेड तैयार किये गये हैं। 

सामान्य मरीजों के लिए बेड उपलब्ध 
सदर अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया था। हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉक्टर एस मंडल ने बताया कि सामान्य मरीजों के लिए अब सारे बेड उपलब्ध हो गये हैं।  मरीजों को हरसंभव सुविधा मिले  इसके लिए प्रबंधन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने डॉक्टरों तथा पारा मेडिकल कर्मियों का आभार भी जताया है कहा उनके सहयोग से अब सदर अस्पताल में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं हैं।