द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कृषि कानून पर सरकार किसानों से आज भी बातचीत के लिए तैयार है। हम सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। कृषि कानून मामले में पीएम की टूटी चुप्पी की प्रशंसा की जा रही है। सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार अपने प्रस्ताव पर आज भी कायम है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदर्शनकारी किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं।
न सरकार को झुकने देंगे न किसान को: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पीएम का आभार जताया है। वहीं कहा है कि पीएम ने किसानों को संज्ञान में लिया। हम धन्यवाद कहते हैं। सरकार और किसानों के बीच प्रधानमंत्री संवाद करवाएं। हम इसके लिए तैयार हैं। हम शुरूसे कहते रहे हैं कि हल बातचीत से ही निकलेगा। टिकैत ने कहा, मेरे जो आंसू निकले, वो किसान के आंसू थे। न सरकार का सिर झुकने देंगे न किसान की पगड़ी झुकने देंगे।