logo

हलकी बूंदा-बांदी ने झुलसती गर्मी से दी थोड़ी राहत, अगले कुछ दिनों तक बदल छाये रहने के आसार

6278news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
रांची के मौसम ने फिर अपना मिजाज़ बदला है। गुरुवार की शाम को आसमान में बदल छा गये। हल्की बूंदा-बादी भी हुई जिससे कड़ी धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 2020 के मुकाबले इस वर्ष अब तक नहीं के बराबर बारिश हुई है। पिछले साल मार्च तक 150 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी लेकिन इस बार मार्च तक महज 59 फीसदी ही बारिश हुई है। बारिश होती तो लोगों को राहत मिलती। 

ये भी पढ़ें.....

हो सकती है बारिश 
मौसम केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है। 12 और 13 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिम, मध्य और दक्षिण पश्चिम हिस्से में बारिश के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं। 
इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो दिनों तक रांची के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होने की भी संभावना है।