logo

रंगदारी : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो धौंस जमाने लगे युवक, दरोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी

36fcd2ec-b0b5-4d92-a067-fde1b4e2e42a1.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
राजधानी रांची में मनचलों का दुस्साहस इतना बढ़ता जा रहा है कि पुलिस प्रसाशन की तरफ से किसी जायज कार्रवाई पर भी वह अपनी धौंस दिखाने लगते हैं।  रविवार की रात पुलिस ने कुछ युवकों को रोका तो वह अपनी धौंस दिखाने लगे। एंटी क्राइम चेकिंग अभियान ने युवकों की कार रुकवाई थी तो उन्होंने बदतमीजी की। दारोगा संजय यादव का कहना है कि युवक उन्हे गाली भी देने लगे। उनके साथ मारपीट की और उन्हें बर्दी उतरवा देने की धमकी भी दी।

 
सहजानंद चौक पर हो रही थी चेकिंग 
दरअसल बीती रात अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक पर रात में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान होंडा सिटी कार पहुंची को पुलिस ने रुकवाया। पूछताछ करने पर कार सवार राजेश कुमार और कुणाल चौरसिया दरोगा के साथ मारपीट करने लगे। दरोगा का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। 


जांच में जुटी पुलिस
दरोगा संजय यादव ने पूरी जानकारी वरीय अधिकारी को दी। मौके पर पीसीआर की टीम पहुंची। दोनों युवकों को थाना लाया गया। थाने में भी वो बदतमीजी करता रहा। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों हैं कौन और किसके बल पर इतनी बदतमीजी कर रहें हैं। क्या दोनों का पहले भी कोई अपराधिक इतिहास रहा है।