द फॉलोअप टीम, रांची:
सांसद संजय सेठ ने आज सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू स्वास्थ केंद्र का निरक्षण किया। मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर, स्टीमर और ऑर्गेनिक हल्दी दी। स्वास्थ केंद्र के कोविड वार्ड की टूटी खिड़की की मरम्मत कराने और एक एंबुलेंस देने की बात कही। सांसद सेठ के साथ विनय महतो धीरज, दिलेश्वरकोइरी, चितरंजन महतो, श्रीपति महतो, परिक्षित मंडल, अजय स्वर्णकार भी शामिल थे।
टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया
सांसद ने वहां चल रहे टीकाकरण केंद्र का भी निरक्षण किया। प्रभारी ने बताया अभी तक 9000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सांसद सेठ ने प्रभारी से वैक्सीन वेस्ट ना करने तथा टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने की बात कही। सांसद सेठ ने सोनाहाथू के BDO और CO से गांव में पंचायत स्तर पर वैक्सीन को लेकर जागरुकता अभियान चलाने को कहा ताकि ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन का लाभ मिल सके।