logo

मानसून सत्र का हाल : हनुमान चालीसा के लिए सीपी सिंह ने मांगा आधा घंटा, प्रदीप बोले-  दंगा कराना चाहती है भाजपा

12566news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

मानसून सत्र के तीसरे दिन की पहली पाली भी हंगामेदार रहा। नमाज के लिए कमरा आवंटन का मामला थमता नहीं दिख रहा है। अब भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने मांग की है कि झारखंड विधानसभा में एक व्यवस्था बनाई जाए, जिसमें हर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ के लिए आधा घण्टा समय सुनिश्चित हो। उन्होंने इसके लिए स्पीकर को एक उपाय सुझाते हुए कहा कि मंगलवार को आधा घंटा पहले यानी कि 12 बजकर 30 मिनट पर ही भोजनावकाश दे दिया जाय।

बहुमत से पास करा लें, मुझे कोई आपत्ति नहीं
सीपी सिंह की मांग पर स्पीकर ने कहा कि बहुमत से इसे पास करा लें। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। इस पर सीपी सिंह ने जवाब देते हुए का कि क्या नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित करने से पहले क्या बहुमत से पास कराया गया था।

दंगा कराना चाहती है भाजपा
प्रदीप यादव ने कहा कि भगवान के नाम पर ये लोग सिर्फ राजनीति करना जानते हैं। भाजपा के लोग दंगा कराना चाहते हैं। प्रदीप यादव ने भाजपा के विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि कौआ मोर बनना चाहता है।