logo

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर स्थापना दिवस का तोहफा दें सीएम हेमंत सोरेन: डॉ. आशा लकड़ा

14612news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में प्रति लीटर क्रमशः 5 रुपये व 10  रुपये की कटौती कर देशवासियों को दीपावली की सौगात दी है। उन्होंने आम लोगों की परेशानी को देखते हुए बहुत बड़ी राहत दी है। शनिवार को ये बातें मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में लिए गए फैसले का अनुकरण करते हुए बिहार सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में प्रति लीटर तीन रुपये से अधिक कटौती करने की घोषणा की है।

इन राज्यों ने भी घटाई है कीमत
इसी प्रकार, अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 10.20 रुपये व डीजल की कीमत में 15.22 रुपये, मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये व डीजल की कीमत में 17 रुपये, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 12-12 रुपये की कटौती की है। सिर्फ यही नहीं, कर्नाटक व गोवा में 7-7 रुपये, उत्तराखंड में 7-7 रुपये, हरियाणा में 12-12 रुपये, असम में 7-7 रुपये, त्रिपुरा में 7-7 रुपये, मणिपुर में 7-7 रुपये, सिक्किम में 7-7 रुपये समेत हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने भी सकारात्मक पहल की है।

हेमंत सरकार भी जल्दी दे राहत
मेयर ने हेमंत सरकार से भी आग्रह किया है कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दर में कटौती कर राज्यवासियों को राहत दें। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल वर्तमान में हर वर्ग के लोगों की आवश्यकता है। इसलिए झारखंड स्थापना दिवस पर वैट की दर में कटौती कर झारखंड वासियों को स्थापना दिवस की सौगात दें।