logo

गोद भराई और अन्नप्रासन कार्यक्रम में शामिल हुए रांची उपायुक्त, नौनिहालों को खिलाया खीर

6650news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
डीसी छवि रंजन ने इटकी अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां पहुंचकर उन्होंने करीब दो घंटे तक प्रखंड और अंचल कार्यालय के सभी पंजी, दस्तावेजों की जांच की। अंचलकर्मियों से भूमि से संबंधित दाखिल खारिज के लंबित मामलों को लेकर कई सवाल जवाब भी किया। इसके बाद वे प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्नप्रासन और गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए। डीसी चार महिलाओं की गोद भराई में भी शामिल हुए। तीन नौनिहालों को खीर खिलाया। 

पानी बचाव की शपथ दिलाई 
इन कार्यक्रमों के बाद उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय शपथ कार्यक्रम में शामिल होकर पानी बचाव से संबंधित शपथ दिलाई। निरीक्षण के दौरान डीसी छवि रंजन के साथ उप समाहर्ता राजेश कुमार बरवार, भूमि सुधार अपर समाहर्ता मनोज रंजन, एडीएम नक्सल आशिफ इकराम, जिला योजना पदाधिकारी केवल कुमार अग्रवाल, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह भी मौजूद रहे।