logo

अनारक्षित सीटों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा फिर से शुरू, जानिए कौन-कौन सी ट्रेनों में होगी सुविधा

16720news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची : 
कई ट्रेनों में नॉर्मल टिकट की सुविधा बंद कर दी गई थी। ऐसा कोरोना काल में बढ़ती हुई भीड़ को कम करने के लिए किया गया था। लेकिन अब फिर से रेलवे ने रांची से चलने वाले कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित सीटों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। 20 जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाये गये हैं, यानि यह सुविधा दोबारा से शुरू की जा रही है।


इस ट्रेनों में शुरू हो रही सुविधा 
रांची-आरा-रांची, हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया, रांची-चोपन-रांची, रांची-सासाराम-रांची, हटिया-इस्लामपुर-हटिया, खड़गपुर-रांची-खड़गपुर, बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू, रांची-आसनसोल-रांची मेमू, टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू, हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया, टाटानगर-हटिया-टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी, बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर, हटिया- राउरकेला-हटिया पैसेंजर,रांची-टोरी-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू, वर्दवान-हटिया-वर्द्धमान मेमू ट्रेन पर मिलेगी सुविधा। 

लोगों को अधिक खर्च लग रहा था
दरअसल इस सुविधा को इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योंकि आरक्षित टिकट महंगी होती है, जिससे रोजाना सफर करने वालों का खर्च बढ़ गया था। आरक्षित टिकट की बुकिंग करने में रिजर्वेशन चार्ज भी देना पड़ रहा था। समय भी बहुत लगता था। अब जबकि अनारक्षित टिकट की सुविधा चालु कर दी जाएगी तो यात्रियों को राहत मिलेगी।