logo

टाटा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस का दुबारा परिचालन शुरू हो : महेश पोद्दार

14797news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रेल मंत्री अश्विनी वैभव से 22885/86 टाटा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस को द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में परिवर्तित कर 6 महीने प्रायोगिक तौर पर चलाने का आग्रह किया है। महेश पोद्दार ने रेल मंत्री वैष्णव को इस आशय का एक पत्र भी लिखा है| अपने पत्र में महेश पोद्दार ने कहा है कि 22885/86 टाटा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस को विभिन्न रेलवे ज़ोन मुख्यालय द्वारा विचार-विमर्श के पश्चात जारी शून्य आधारित समय सारणी में निम्न बुकिंग के चलते स्थायी तौर पर निरस्त कर दिया गया है।

मुंबई जाने के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकती है
वर्तमान में अगर इस गाड़ी की संरचना में परिवर्तन कर इसे द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनाकर इसमें दो द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, तीन तृतीय श्रेणी वातानुकूलित और 9 शयनयान कोच सहित चार साधारण श्रेणी के डिब्बे संलग्न किये जायें तो यह गाड़ी मुंबई जाने के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकती है। यह ट्रेन टाटानगर के निवासियों एवं झारखण्ड के विभिन्न जिलों के लोगों एवं ओडिसा की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प बन सकती है, क्योंकि सामान्यतः मुंबई जाने के लिए लोगों को महीनों पहले बुकिंग कराना पड़ता है और इस प्रकार से कई जगहों से लोग टाटा पहुंचकर इस ट्रेन में सफर करते थे।


मुंबई के लिए ट्रेन नहीं होने से होती है परेशानी 
वर्तमान में टाटा से मुंबई जाने के लिए एक भी डेडीकेटेड ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को कोलकाता से खुलनेवाली ट्रेनों में आरक्षण करवाना पड़ता है। उनमें कोटा कम होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। टाटानगर के अधिकांश निवासी मुंबई की यात्रा करते हैं, अतः एक द्विसाप्ताहिक ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों की मुश्किलें थोड़ी कम होंगी और रेलवे की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।