द फॉलोअप टीम, रांचीः
कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन ठप था, लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण की रफ्तार कम हुई वैसे-वैसे फिर से ट्रेनें खोली गई। इसी कड़ी मे रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय फिर से रेगुलर ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है।
1700 से अधिक ट्रेनें फिर से शुरू होगी
जानकारी के मुताबिक मंत्रालय कुछ ही दिनों के अंदर 1700 से अधिक ट्रेनों को फिर से रेगुलर ट्रेन के तौर पर शुरू करने जा रही है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थी। लेकिन अब कोरोना की स्थिति में सुधार है, इसलिए रेल मंत्रालय ने फिर से रेगुलर ट्रेनों को शुरू कर यात्रियों को राहत भरी खबर दी है।
किराया भी होगा कम
गौरतलब है कि स्पेशल ट्रेनों में 30 फीसदी ज्यादा किराया लिया जा रहा है। लेकिन अब फिर से रेगुलर ट्रेनों के शुरू होने के बाद किराया भी पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगा।