द फॉलोअप टीम, रांची:
युवा वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो का रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। सोमवार सुबह उनके निधन की सूचना मिली। अब मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन पर दुख जताया है वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने घटना के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ने घटना की निंदा की।
रघुवर दास ने कानून व्यवस्था को कोसा
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि युवा और होनहार युवा पत्रकार प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का शिकार हुआ। अपराधियों के जानलेवा हमले में घायल बैजनाथ महतो के निधन की दुखद सूचना मिली। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। रघुवर दास ने मांग की है कि राज्य सरकार उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे। आज राज्य में न तो जज सुरक्षित हैं और न ही पत्रकार, तो आम लोगों की सुध कोई क्या लेगा। हेमंत सोरेन की असंवेदनशील सरकार के कारण राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रदेश में कानून नाम की चीज रह नहीं गई है।
प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का शिकार हुआ होनहार युवा पत्रकार।
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 4, 2021
अपराधियों द्वारा घायल हुए बैजनाथ महतो जी के निधन की दुखद सूचना मिली।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
राज्य सरकार उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे। pic.twitter.com/3zNxYwVlWQ
दीपक प्रकाश ने आश्रितों के लिए मांगा मुआवजा
भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद और झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन पर दुख व्यक्त किया है। लिखा कि झारखंड में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। इसी का परिणाम है कि आज रांची के होनहार पत्रकार बैजनाथ महतो को अपनी जान गंवानी पड़ी। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि बैजनाथ महतो जी के परिजनों को अविलंब उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।
झारखण्ड में अपराधियों का मनोबल चरम पर है,इसी का परिणाम है कि आज रांची के होनहार पत्रकार बैद्यनाथ महतो को अपनी जान गंवानी पड़ी.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) October 4, 2021
हम राज्य सरकार से मांग करते है कि बैद्यनाथ जी के परिजनों को अविलंब उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दे.
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें.
ॐ शांतिः!
बाबूलाल मरांडी ने इसे बताया सरकार की हार
बीजेपी विधायक दल के नेता और सूबे के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा। कहा कि विगत विगत 10 सितंबर को अपराधियों द्वारा वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए हमले के बाद से अस्पताल में संघर्ष करते हुए अंततः बैजनाथ जीवन से हार गए। वास्तव में यह हार बैजनाथ या राज्य के पत्रकारों की नहीं बल्कि राज्य सरकार की हार है।
विगत 10 सितंबर को अपराधियों द्वारा वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए हमले के बाद से अस्पताल में संघर्ष करते हुए अंततः बैजनाथ जीवन से हार गए।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 4, 2021
वास्तव में यह हार बैजनाथ या राज्य के पत्रकारों की नहीं बल्कि राज्य सरकार की हार है।
बेहद दुःखद।
विनम्र श्रद्धांजलि।
ॐ शांति।
इसे भी पढ़िये: