logo

गोलगप्पे में वेडिंग रिंग डालकर लड़की को किया प्रपोज, गर्लफ्रेंड हुई हैरान

9754news.jpg
द फॉलोअप टीम: नई दिल्ली:

अपने प्यार का इजहार करने के कई तरीके देखे होंगे। कभी फूल देकर, कभी केक में रिंग डालकर, कभी पानी के ऊपर तैरते हुए बोट पर तो कभी किसी सार्वजनिक जगहों पर अचानक से भीड़ के सामने। अभी जिनकी कहानी हम आपको बता रहे है उनका इजहार करने का तरीका सबसे अलग निकला। उन्होंने एकदम देसी अंदाज में प्रपोज किया। जानिए पूरा माजरा क्या है। 

गोलगप्पे में रिंग 
जिसके बारे में हम बात कर रहे है उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को गोलगप्पे में रिंग डालकर प्यार का इजहार कर दिया। प्रेमिका का नाम हनान है जो अभी पीएचडी कर रही हैं। उनके प्रेमी ने उन्हें गोलगप्पे में रिंग डालकर इजहार किया तो वह भी हैरान रह गईं क्योंकि ऐसी प्रपोजल के बारे में ना तो उन्होंने कभी सोचा था, ना कभी देखा और ना कभी सुना था।  हनान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं गोलगप्पों को भला कैसे मना सकती हूं' इसका मतलब हनान ने प्रपोजल को एक्सेप्ट किया।  

ट्वीट हो रहा वायरल 
हनान का ट्वीट वायरल हो गया। अकाउंट सेटिंग के बाद अब यह ट्वीट लोगों को नहीं दिख रहा है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है 'गोलगप्पे वाला प्यार, किसी ने लिखा काश मुझे भी गोलगप्पे में ऐसे ही अंगूठी रख के दे दे प्लीज।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरे तो हलक में फंसी हुई होती ये रिंग। लेने के देने पड़ जाते।