logo

मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने आए 3 नेता एक-एक कर गिर पड़े, मंत्री ने पहले ही किया था अलर्ट; हाथ में रह गया बुके

ुगीी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के दौरान बेतिया में मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे जदयू के तीन नेता एक-एक करके गिर पड़े। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जबकि संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी उनके साथ मौजूद हैं। इस दौरान जदयू के कुछ नेता मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आगे बढ़े, लेकिन बांस से बैरिकेडिंग की गई थी और जमीन भी ऊंची-नीची थी। जैसे ही ये नेता मुख्यमंत्री की तरफ बढ़े, विजय चौधरी ने उन्हें सावधान किया, लेकिन तब तक तीनों नेता गिर चुके थे।


मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मी नेताओं को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही एक नेता असंतुलित होकर गिर पड़े। उनके गिरते ही बाकी दो नेता भी गिर गए। इनमें से एक के हाथ में फूलों का गुलदस्ता था, जिसे वह मुख्यमंत्री को देना चाहते थे। इस हादसे के बाद दो नेता तुरंत उठ गए, जबकि एक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर उठाया।


इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटनास्थल से दूसरे स्थान के लिए रवाना होने का निर्णय लिया। यह घटना बेतिया के शिकारपुर क्षेत्र की है।