द फॉलोअप टीम, नवादा:
इस वक्त नवादा और रोहतास से बड़ी खबर आ रही है, जहां वोटिंग के दौरान एक पोलिंग एजेंट और मतदाता की मौत हो गई है। पहली घटना नवादा जिले के हिसुआ के फुलमा बूथ की है, जहां मतदान के दौरान ही पोलिंग एजेंट ने दम तोड़ दिया।
पोलिंग एजेंट को आया हार्ट अटैक
जानकारी के मुताबिक कृष्णा सिंह नाम के एजेंट को मतदान के दौरान ही हार्ट अटैक आया, इसके बाद उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही कृष्णा सिंह की मौत हो गई। सीने में अचानक हुए दर्द से जब उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है, वहीं शव को सदर अस्पताल ले जाया गया है।
वोटर पहले बेहोश हुआ, फिर उसकी मौत हो गई
दूसरी मौत की घटना रोहतास की है, जहां वोट देने आए एक वोटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्ष के हीरा महतो के तौर पर हुई है। घटना जिले के संझौली के मध्य विद्यालय उदयपुर की है जहां हीरा मतदान केंद्र संख्या 151 पर वोट देने आये था और उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि जब वो मतदान के लिए कतार में थे, उसी दौरान बेहोश होकर गिर गए। जब तक लोगों को कुछ समझ में आता, हीरा लाल की मौत हो चुकी थी। हीरालाल 65 वर्ष के थे और किसान थे। पुलिस ने इस घटना के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
सुबह नौ बजे से मतदान, रफ्तार है धीमी
बिहार में पहले फेज की वोटिंग के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 9 बजे तक मतदान की रफ्तार काफी धीमी है और लोग धीरे-धीरे अपनी सुविधा और कोरोना वायरस के खतरे का ख्याल रखते हुए बूथों तक अपना मत डालने के लिए जा रहे हैं। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। लोग मास्क का भी इस्तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं।