द फॉलोअप टीम, वर्धा:
महाराष्ट्र से एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों के कारनामों की कलई खोल कर रख दी है। दरअसल, अस्पताल से पुलिस ने 11 खोपड़ी और 54 हड्डियां बरामद की है। पुलिस ने फिलहाल अस्पताल संचालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
बायोगैस प्लांट में मारा था छापा
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अवैध गर्भपात के एक मामले की जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने निजी अस्पताल के बायोगैस प्लांट में छापा मारा। यहां से पुलिस को जो मिला, उससे आंखें फटी की फटी रह गई। पुलिस ने यहां से 11 खोपड़ियां और मानव भ्रूण की 54 हड्डियां बरामद कीं। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।
महाराष्ट्र के वर्धा का है पूरा मामला
ये पूरा मामला महाराष्ट्र के वर्धा स्थित अरवी का है। मामले की जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर ज्योत्सना गिरी ने बताया कि हमलोग अवैध गर्भपात के एक अलग मामले की जांच कर रहे थे। इसी सिलसिले में हमने निजी अस्पताल के बायोगैस प्लांट में छापा मारा। यहां से हमें मानव भ्रूण की खोपड़ियां और हड्डी मिली। ज्योत्सना गिरी ने बताया कि हमने फिलहाल अस्पताल की निदेशक रेखा कदम और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।