logo

बेसुध पड़े बुजुर्ग को कोरोना के डर से किसी ने नहीं उठाया, पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल

7745news.jpg
द फॉलोअप टीम, गुमला:

सिसई रोड छठ तालाब के पास एक वृद्ध अचानक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े। कोरोना का डर लोगों में इस कदर घर कर गया है कि आसपास मौजूद लोगों ने उनको उठाया तक नहीं। कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। स्थानीय पत्रकार को घटना की जानकारी दी गयी। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। पुलिस की सहायता से बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

एएसआई ने बुजुर्ग को पिलाया पानी
मौके पर आए एएसआई (ASI) सुनील कुमार ने बुजुर्ग व्यक्ति को पानी पिलाया। वे थोड़े ठीक हुए तो उनसे उनके बारे में पूछा गया। बुजुर्ग ने सिर्फ इतना बताया कि वे खोरा गांव के रहने वाले हैं। वहीं एम्बुलेंस कर्मी ने कहा कि बुजुर्ग के साथ कोई जाएगा तभी वह उन्हें अस्पताल लेकर जाएगा। 

बीमार व्यक्ति की सहायता की अपील
घटनास्थल पर बढ़ती भीड़ के कारण एंबुलेंस कर्मी वृद्ध को अस्पताल ले जाने को तैयार हुआ। वहीं एएसआई सुनील कुमार ने अपील की है कि किसी कारण हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की तुंरत मदद करें ताकि उसकी जान बचाई जा सके। तुरंत पुलिस को फोन पर तुरंत इसकी जानकारी दें ।