द फॉलोअप टीम, धनबाद:
कोयलांचल में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन अब मुस्तैद हो गयी है। आए दिन छापेमारी कर तस्करों को जेल भेजती है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र (Galfarbadi Area) अंतर्गत दूधियापानी स्थित जय मां काली कोक भट्टा में छापेमारी की गई। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एसपी ने दिया कोयला जब्ती का आदेश
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात एमबीडी इंडस्ट्रीज और गुड्डू सिंह की फैक्ट्री में धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार ने दुधियापानी के जय मां काली कोक भट्ठा में छापेमारी के दौरान मुंशी अजय साव और एक भट्ठा कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। भट्ठा मुंशी के गिरफ्तारी के बाद गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह को मौके पर बुलाया गया और कोयला जब्त करने का आदेश एसपी ने दिया।
छापेमारी नहीं होने पर उठे थे सवाल
इसके साथ ही बताया जाता है कि पूर्व में दूधियापानी स्थित दो भट्टा में पुलिस ने छापेमारी की थी। उस समय पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए थे कि जय मां काली कोक भट्ठा में छापेमारी क्यों नहीं हुई।