द फॉलोअप डेस्कः
सिवान थाना क्षेत्र के दारौंदा पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसा हुआ है। दरअसल सिवान-छपरा मुख्य सड़क पर मंगलवार सुबह पथ निर्माण विभाग की एक गाड़ी की चपेट में आने से 4 बाइकों पर सवार लगभग 7 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में बिनोद बिंद (19), करण बिंद (12), निशा कुमारी (14), गोरख बिंद (20), ममता देवी (30) सहित अन्य लोग शामिल हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छपरा-सिवान मुख्य पथ पर दारौंदा पेट्रोल पंप के पास छपरा से आ रहे पथ निर्माण विभाग के वाहन ने ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही 4 बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे सभी बाइक पर सवार 7 लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिनोद बिंद अपने परिवार के साथ सिवान में किराए के मकान पर रहते थे और लहसुन, प्याज बेचने का काम करते थे। वे सभी मंगलवार की सुबह एक छठी पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।