logo

पुलिस मेंस एसोसिएशन ने शुरू किया प्रदर्शन, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग

16096news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन का 2 दिवसीय धरना शुरू हो गया। बुधवार को दुमका में पुलिस विभाग ने धरना शुरू किया। पुलिस मेंस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने को उनका चुनावी वादा याद दिलाया। धरना में बैठे पुलिसकर्मियों ने बैनर ले रखा था जिसमें लिखा था कि बहुत हुआ इंतजार-वादा पूरा करो सरकार। 

2004 में खत्म की गई थी पुरानी पेंशन योजना
पुलिस मेंस एसोसिएशन के दुमका जिलाध्यक्ष किशोर कुणाल ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना साल 2004 में समाप्त कर दी गई। पुरानी पेंशन योजना से आश्रितों को लाभ मिलता था। पेंशनभोगी के गुजर जाने के बाद भी इसका लाभ परिवार को मिल जाता था लेकिन, नई पेंशन योजना में पेंशनबोगी के देहांत के बाद उसके आश्रित लाभ से वंचित रह जाते हैं। ये काफी कष्टदायक है। 

हेमंत सरकार को याद दिलाया चुनावी वादा
जिलाध्यक्ष किशोर कुणाल ने कहा कि सरकार को उसका चुनावी वादा याद दिलाया जा रहा है। इसी आलोक में पुलिस मेंस एसोसिएशन की केंद्रीय इकाई के निर्देश के मुताबिक 1 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन 2 दिन तक चलेगा।