logo

चोरी हुए फोन के लोकेशन से ही पुलिस ने 6 अपराधियों को पकड़ा, सामान बरामद

4243news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 
मोबाइल दुकान में चोरों को चोरी करना भारी पड़ गया। क्‍योंकि चोरों ने जिस मोबाइल की चोरी दुकान से की पुलिस उसी के लोकेशन के आधार पर चोरों तक पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तुपुदाना थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

क्या है मामला 
रांची में 29 दिसंबर 2020 को वर्मा इलेक्ट्रिक दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर भी बरामद हुए हैं।
 
किसकी हुई गिरफ़्तारी 
सिटी एसपी सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी तुपुदाना इलाके के ही रहने वाले हैं. जिसमें अमन कुमार, मनीष कुमार, मो. फरहान, आशीष कुमार, आशीष कुमार महतो और अरसद अंसारी नाम युवक की गिरफ़्तारी हुई है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 8 बटन सेट मोबाइल, 20 मोबाइल चार्जर और एक होम थियेटर बरामद किया है।